Tuesday, February 23, 2010

उन्हें रात में नींद नहीं आती




जिनका हृदय

वैर या द्वेष की आग में जलता है

उन्हें रात में नींद नहीं आती


- महात्मा विदुर

Tuesday, February 16, 2010

गर्व करना सबसे बड़ा अज्ञान


अपनी विद्वता पर

गर्व करना

सबसे बड़ा अज्ञान है


- महावीर स्वामी

Monday, February 8, 2010

सत्य ज़्यादा कीमती है



समय कीमती है

पर सत्य उससे भी ज़्यादा कीमती है


- डिजरायली




















www.albelakhatri.com

Saturday, February 6, 2010

कहानी की तरह, ज़िन्दगी में भी यह देखा जाये



नेकी का बदला न देना क्रूरता है

और उसका

बदी में जवाब देना पिशाचता है ।

कहानी की तरह,

ज़िन्दगी में भी यह देखा जाये

कि वह

कितनी अच्छी है,

न कि कितनी लम्बी है


- सेनेका















www.albelakhatri.com




Friday, February 5, 2010

तब उसका कुछ मूल्य हो जाता है


जब व्यक्ति में


अन्तर्युद्ध शुरू हो जाता है,


तब उसका


कुछ मूल्य हो जाता है



- ब्राउनिंग






www.albelakhatri.com

Thursday, February 4, 2010

उदार चित्त वाले



"
यह मेरा है, यह दूसरे का"


ऐसा संकीर्ण ह्रदय वाले समझते हैं


उदार चित्त वाले तो


सारे संसार को


अपने
कुटुम्ब सा समझते हैं



- नारायण पण्डित


Wednesday, February 3, 2010

गुरू नानकदेव जी ने कहा ..........



यदि तू

मस्तिष्क को

शान्त रख सकता है

तो तू विश्व विजयी होगा


- गुरुनानकदेव

Tuesday, February 2, 2010

दूसरों के सहारे


जो दूसरों के सहारे रहेगा


उसका


कभी कभी सरेआम अपमान होगा



- जेम्स एलन




Monday, February 1, 2010

महावीर स्वामी के अमृत वचन




जो प्राणियों की हिंसा करता है,

दूसरों से कांपता है

या हिंसा करने वालों का अनुमोदन करता है,

वह संसार में

अपने लिए वैर बढ़ाता है


- महावीर स्वामी



तो प्रार्थना और तपस्या छोड़ देनी चाहिए



जब हवा चलने लगे तो पंखा छोड़ देना चाहिए

जब ईश्वर की कृपा-दृष्टि होने लगे

तो प्रार्थना और तपस्या

छोड़ देनी चाहिए


- रामकृष्ण परमहंस