Monday, December 6, 2010

मैं विश्व के महान तत्त्व का एक अंश हूँ




मनुष्य

तब तक अपनी पूर्ण शक्ति को प्राप्त नहीं कर सकता

जब तक

वह इस बात को मन, वचन और शरीर से न समझ ले

कि मैं विश्व के महान तत्त्व का एक अंश हूँ


-स्वेट मार्डेन


Sunday, December 5, 2010

संस्कृति





बड़ी से बड़ी बात को

सरल तरीके से कहना उच्च संस्कृति का प्रमाण है


-एमर्सन


Saturday, December 4, 2010

अनमोल वचन ईसा का



ख़ुशकिस्मत हैं वे जिनका दिल साफ़ है,

क्योंकि उन्हें परमात्मा के दर्शन ज़रूर होंगे


-ईसा

Friday, December 3, 2010

सुख लीजिये, सुखी रहिये...





वह सुखी है

जिसकी परिस्थितियां उसके मिजाज़ के अनुकूल है ;

लेकिन वह और भी आनन्द में है

जो अपने मिजाज़ को हर परिस्थिति के अनुकूल बना लेता है


-ह्यूम



Thursday, December 2, 2010

ये शाश्वत सिद्धान्त है धर्म का





जिसकी संगति में -

फिर वह व्यक्ति हो, समाज हो या संस्था हो -

अपूर्णता मालूम हो

वहां पूर्णता लाने का प्रयत्न करना अपना धर्म है ।

गुणों की अपेक्षा दोष बढ़ते हों तो

उसका त्याग-असहयोग-धर्म है ।

यह शाश्वत सिद्धान्त है

-महात्मा गांधी



gandhi,hasyakavi albela khatri,poetry,kavisammelan, sahitya,veerras kavi,rashtriya kavi,ojasvi kavi,manch sanchalak,shaashwat siddhant,no sex,no adult content