नेक काम भी गुप्त रह कर ही कारगर होते हैं
शहद की मक्खियाँ
सिर्फ़ अँधेरे में काम करती हैं ;
विचार
सिर्फ़ खामोशी में काम करते हैं;
नेक काम भी
गुप्त रह कर ही कारगर होते हैं ।
अपने दायें हाथ को मालूम न पड़ने दे
कि तेरा बायाँ हाथ क्या करता है ।
- कार्लाइलwww.albelakhatri.com
5 comments:
वाह वाह जी :)
नेक काम भी गुप्त रहकर ही कारगर होते हैं। फिर भी बेनामियों पर इतनी हायतौबा!
उम्दा सोच और सार्थक सलाह /
बिल्कुल सही!
सच्छे ज्ञान के लिए आभार
Post a Comment