किसी पक्षी का एक पंख के सहारे उड़ना नितांत असम्भव है
स्त्रियों की अवस्था में सुधार न होने तक
विश्व के कल्याण का कोई मार्ग नहीं ।
किसी पक्षी का एक पंख के सहारे उड़ना नितांत असम्भव है
-स्वामी विवेकानन्द
मनुष्य का अनुमान
कभी भी उसकी त्रुटियों से नहीं लगाना चाहिए ;
त्रुटियाँ तो मानव की सामान्य दुर्बलताएं हैं,
महान सदगुण ही मनुष्य के अपने होते हैं
-स्वामी विवेकानन्द
1 comment:
इपयोगी और संग्रह करने योग्य वचन हैं!
Post a Comment