Sunday, July 18, 2010

डूबने वाले के प्रति सहानुभूति का मतलब उसके साथ डूबना नहीं है



उन पत्थर  के पशुओं पर लाहनत है, 

जो दूसरों के दुःख  को कोमलता से अपनाकर द्रवीभूत नहीं हो जाते 



-हिल 



डूबने वाले  के प्रति सहानुभूति  का मतलब उसके साथ डूबना नहीं है  

बल्कि ख़ुद तैर कर उसको  बचने का प्रयत्न करना है 



-विनोबा  भावे



1 comment:

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

अत्योत्तम!!